
क्रिकेट पर कोरोना वायरस की मार जारी, Asia Cup लगातार दूसरे साल स्थगित हुआ
ABP News
Asia Cup 2021: कोरोना वायरस की वजह से लगातार दूसरे साल एशिया कप का आयोजन नहीं करवाने का फैसला किया गया है. मेजबानी का अधिकार रखने वाले श्रीलंका क्रिकेट ने साफ किया है कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट करवा पाना संभव नहीं है.
Asia Cup 2021: कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को नुकसान होना जारी है. लगातार दूसरे साल कोविड 19 महामारी के कारण एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो जाएगा. एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल जून में श्रीलंका में होना था. लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बने गंभीर हालात को देखते हुए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र एशिया कप का आयोजन नहीं करवाया जा सकता है. श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा, "मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल जून में होने वाले टूर्नामेंट को कराना संभव नहीं है."More Related News