
क्रिकेट के फैंस हो जाएं तैयार, एक बार फिर होने जा रही भारत-पाक टीमों के बीच टक्कर!
Zee News
भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही एक 3 मैच की सीरीज का आयोजन होने की संभावना है. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्दी ही एक सीरीज खेली जाएगी.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सीमा के तनाव के चलते लंबे समय से कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. ये दोनों अक्सर सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भिड़ते हैं. हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीरीज के आयोजन की खबरें आ रही हैं. ऐसे में ये क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी बात होगी की भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012 में खेली गई थी. उसके बाद से कभी भी ये दोनों देश आमने-सामने नहीं आए हैं. हालांकि दोनों देश लगभग हर आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करते हैं. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार सीमा पर तनाव की स्थिती रहती है. 2019-20 में तो दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात भी पैदा हो गए थे. हालांकि अब लगातार कोशिश की जा रही है कि दोनों देशों के रिश्ते ठीक हो सकें.More Related News