क्रिकेट के इस नियम में हुए बदलाव पर सहवाग ने ली अश्विन पर चुटकी, बोले- 'अब आपको ऐसे रनआउट करने की पूरी छूट है'
ABP News
इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में संशोधन के सुझाव आए हैं. 1 अक्टूबर के बाद नए नियम लागू हो जाएंगे.
क्रिकेट में मांकडिंग को अब ऑफिशियल रन आउट करार दिया जाएगा. एक अक्टूबर से यह नया नियम लागू होगा. इस नियम में हुए बदलाव पर वीरेन्द्र सहवाग ने आर अश्विन पर चुटकी ली है. सहवाग ने आर अश्विन को बधाई देते हुए लिखा है, 'अश्विन आपको बधाई हो. आपके लिए यह सप्ताह बहुत शानदार रहा. पहले तो आप टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और फिर अब यह हो गया. अब आप बटलर के साथ पूरी स्वतत्रंता से ऐसे रन आउट की योजना बना सकते हैं.'
सहवाग ने अश्विन पर यह चुटकी इसलिए ली क्योंकि आर अश्विन ने आईपीएल के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग के तहत आउट करने की अपील की थी. क्रिकेट में अब तक इस तरह आउट करने की अपील पर हमेशा विवाद होता रहा है. इसे खेल भावना के विपरीत समझा जाता है लेकिन अब जब इसे आधिकारिक रन आउट की कैटगरी में शामिल कर दिया गया है तो इसी के साथ यह विवाद भी हमेशा के लिए खत्म हो गया है.