
क्रिकेट के इन 10 रिकॉर्ड का टूटना, मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
ABP News
आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. चलिए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में..
क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि यहां रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. चलिए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में.. 1.विल्फ्रेड रोड्स ने 52 साल की उम्र में लिया संन्यासवर्तमान समय में फिटनेस को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. सभी क्रिकेटर्स लगभग 40 की उम्र तक क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं या फिर सिलेक्टर ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. हालांकि ब्रैड हॉग और मिस्बाह-उल-हक जैसे अपवाद खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें अधिक उम्र तक खेलने का मौका मिला. लेकिन 52 की उम्र तक खेलना पूरी तरह से असंभव लगता है. लेकिन विल्फ्रेड रोड्स ने ऐसा कमाल किया. वह आज तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 52 साल की उम्र में खेला था. किसी के लिए भी अपनी फिटनेस को 52 साल तक बनाए रखना बहुत कठिन होगा. लेकिन विल्फ्रेड रोड्स ने ऐसा करिश्मा किया.More Related News