![क्रिकेट और बाक़ी खेल को जलवायु परिवर्तन किस तरह बदल देगा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/127BF/production/_118611757_p09jb05s.jpg)
क्रिकेट और बाक़ी खेल को जलवायु परिवर्तन किस तरह बदल देगा?
BBC
आने वाले सालों में जलवायु परिवर्तन का असर हमारे जीवन के हर पहलू पर नज़र आने लगेगा. इन्हीं पहलुओं में शामिल है खेलों की दुनिया.
आने वाले सालों में जलवायु परिवर्तन का असर हमारे जीवन के हर पहलू पर नज़र आने लगेगा. इन्हीं पहलुओं में शामिल है खेलों की दुनिया. बढ़ते तापमान का क्रिकेट पर क्या असर पड़ सकता है? क्या सर्दियों में होने वाले खेल भविष्य में संभव नहीं हो पाएंगे? देखिए जो विलसन की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News