
क्रिकेटर से कारपेंटर बने इस ऑस्ट्रेलियाई ने बयां किया क्या-क्या किया खेल छोड़ने के बाद, Video
NDTV India
पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने बताया कि कैसे एसीए ने क्रिकेट से अलग होने के बाद उनकी नए पेशे से जुड़ने में मदद की. डोहर्टी ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का योगदान बहुत ही अविश्वसनीय है. वास्तव में क्रिकेट से अलग होने के बाद बहुत ही कष्टकारी होता है. और विचार लगातार आपके जहन में आते रहते हैं कि आगे क्या होगा, पैसा कैसे आएगा और मेरा जीवन कैसे दिखेगा
आमतौर पर देखा जाता है कि क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद खेल के इर्द-गिर्द की भूमिकाओं में ही भविष्य तलाशते हैं. मसलन कोई दिग्गज कोच बन जाता है, तो कोई कमेंट्री करता है, तो कोई कुछ और, तो कोई सुर्खियों से दूर जीवन गुजारना पसंद करता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर झेविय डोहर्टी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल से संन्यास के बाद पेशा ही बदल लिया. साल 2015 में विश्व कप जीतने वाली के सदस्य रहे डोहर्टी अब एक बढ़ई बन चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में डोहर्टी ने अपने नए पेशे के बारे मे बात की और बताया कि वह कैसे इस पेशे में आ गए.More Related News