![क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का हुआ निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/5ab2b2b5157d048bc6ff6920e4af7d26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का हुआ निधन, कोरोनावायरस से थे संक्रमित
ABP News
चावला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने चावला के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का सोमवार को कोविड-19 के कारण निधन हो गया. क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "गहरे दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय पिताजी प्रमोद कुमार चावला का 10 मई को स्वर्गवास हो गया. वह कोविड और उसके बाद की जटिलताओं से जूझ रहे थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे." चावला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने चावला के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने लिखा, " हमारी संवेदना पीयूष चावला के प्रति है जिनके पिताजी प्रमोद कुमार चावला का सुबह निधन हो गया. इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं. ईश्वर आपको यह दुख सहने की शक्ति दे."More Related News