क्रिकेटर ने पुराने जूतों की तस्वीर शेयर कर बताई कहानी, रेयान बर्ल को अब प्यूमा कंपनी देगी स्पॉन्सरशिप
ABP News
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिए स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध किया है, जिस पर उनके ट्वीट के जवाब में प्यूमा कंपनी ने स्पॉन्सरशिप देने का वादा किया है.
वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने अपने देश के क्रिकेट की दुर्दशा को उजागर करने की कोशिश की है. रेयान ने अपने खराब हो चुके जूतों की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करके राष्ट्रीय टीम के लिए स्पॉन्सरशिप का अनुरोध किया है. जिसके बाद फुटवियर कंपनी प्यूमा ने स्पॉन्सरशिप देने का वादा किया है. दरअसल बर्ल ने ट्विटर पर अपने जूते की एक तस्वीर, एक ग्लू और इसे ठीक करने के लिए कुछ उपकरण की तस्वीर शेयर की है. साथ ही ट्वीट में पूछा कि 'किसी भी मौके पर हमें एक स्पॉन्सरशिप मिल सकती है, जिससे कि हमें हर श्रृंखला के बाद अपने जूते वापस चिपकाने की ज़रूरत नहीं पड़े, कुछ क्रिकेट बोर्ड अकेले स्पॉन्सरशिप से लाखों कमा रहे हैं, तो क्या हमें भी कोई स्पॉन्सरशिप दे सकता है'. वहीं बर्ल के ट्वीट का जवाब देते हुए फुटवियर कंपनी प्यूमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि 'अब ग्लू को दूर करने का समय आ गया है, मैं आपको स्पॉन्सरशिप दूंगा'. जानकारी के मुताबिक 27 साल के लैफ्ट हैंड बल्लेबाज बर्ल ने तीन टेस्ट, 18 एकदिवसीय और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.More Related News