
क्यों बौखला जाते हैं Virat Kohli? ICC टूर्नामेंट में कप्तान की नाकामी की ये है बड़ी वजह
Zee News
इंग्लैड के खिलाफ सीरीज से पहले विराट कोहली बौखला गए हैं. उनकी कप्तानी में टीम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है और इसकी बड़ी वजह है खिलाड़ियों में टीम से बाहर होने का डर.
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल की हार के बाद अब भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां करेगी. इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बैखलाए गए हैं. जिसकी बड़ी वजह है शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद उनका रिप्लेसमेंट. दरअसल टीम मैंनेजमेंट ने सिलेक्टर्स से शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट की मांग की थी. विराट कोहली (Virat Kohli) की इस मांग के बाद भी सिलेक्टर्स ने गिल की जगह किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड लाने से इंकार कर दिया है. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त श्रीलंका में हैं और इन दो खिलाड़ियों को गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.More Related News