
क्यों बॉलीवुड से ब्रेक लेकर न्यूयॉर्क चली गई थीं 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, अब बताई सच्चाई
ABP News
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे की सितारे हैं जो एक्टिंग की दुनिया में कदम तो बड़े धमाकेदार तरीके से रखते हैं, लेकिन आगे चलकर या तो वो खुद इंडस्ट्री से दूरा बना लेते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जो एक्टिंग की दुनिया में कदम तो बड़े धमाकेदार तरीके से रखते हैं, लेकिन आगे चलकर या तो वो खुद इंडस्ट्री से दूरी बना लेते हैं, या इंडस्ट्री उनसे दूरी बना लेती है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं नरगिस फाखरी जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'रॉकस्टार' से लोगों का दिल जीत लिया, उसके बाद एक्ट्रेस कुछ और फिल्मों और आइटम नंबर्स में नज़र आईं, लेकिन वो जलवा नहीं दिखा पाईं जो उन्होंने 'रॉकस्टार' में कर दिखाया था. बल्कि एक समय तो ऐसा भी आया जब नरगिस मुंबई छोड़कर न्यूयॉर्क ही वापस लौट गईं, हालांकि अब एक्ट्रेस वापस मुंबई आ गई हैं पर उन्होंने ऐसा क्यों किया ये एक्ट्रेस ने खुलकर बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने बताया 'कहीं ना कहीं मुझे ये महसूस हो रहा था कि मेरे ऊपर काम का दबाव ज्यादा हो रहा है जिस वजह से मुझे बहुत स्ट्रेस हो रहा था. मैं अपने दोस्तों और परिवार को भी मिस कर रही थी. मुझे याद है कि साल 2016 और 2017 में मुझे इस बात का एहसास हुआ. मैंने महसूस किया कि इस काम से मुझे खुशी नहीं मिल रही है. मैंने बैक-टू-बैक फिल्म में काम किया, इस दौरान और भी बहुत कुछ हो रहा था. मैं इसे रोकना चाहती थी . मैंने महसूस किया कि अपने दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाए रखने के मुझे इसे रोकना होगा और इसलिए मैंने ये कदम उठाया.'