
क्यों फिल्मों में नहीं आई अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, बनी बिजनेसवुमन, खुद बताई वजह
ABP News
नव्या बोलीं, मुझे डांसिंग वगैरह पसंद थी लेकिन मैं इन्हें लेकर इतनी भी सीरियस नहीं थी कि मैं इन्हें करियर के तौर पर अपना लूं.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर कुछ साल पहले कयास थे कि वह बॉलीवुड में जगह बना सकती हैं लेकिन ये बात गलत साबित हो गई. नव्या ने अपने पिता निखिल नंदा के बिजनेस में रूचि दिखाई और एक बिजनेसवुमन बन गईं. अब नव्या ने अपने करियर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.
नव्या ने कहा कि उनका एक्टर बनने का कभी कोई इरादा नहीं था. नव्या बोलीं, मुझे डांसिंग वगैरह पसंद थी लेकिन मैं इन्हें लेकर इतनी भी सीरियस नहीं थी कि मैं इन्हें करियर के तौर पर अपना लूं. मुझे हमेशा बिजनेस में रूचि रही. मेरी ग्रैंडमदर और आंटी दोनों वर्किंग वुमन हैं. वह भी कुछ हद तक फैमिली बिजनेस में ही सक्रिय हैं. मैं नंदा खानदान की चौथी जनरेशन हूं और मैं खुशी खुशी इस विरासत को आगे ले जाना चाहती हूं.