क्यों कुतुब मीनार परिसर में मंदिर बनाने और पूजा का अधिकार मांग रहे हिंदू संगठन? एबीपी न्यूज ने की पड़ताल
ABP News
दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर को लेकर अब एक नया विवाद तूल पकड़ने लगा है और यह विवाद है कुतुब मीनार परिसर को मंदिर परिसर के तौर पर विकसित करने का.
दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर को लेकर अब एक नया विवाद तूल पकड़ने लगा है और यह विवाद है कुतुब मीनार परिसर को मंदिर परिसर के तौर पर विकसित करने का. हिंदू समाज से जुड़े हुए लोग जहां कुतुब मीनार में रखी हुई मूर्तियों को फिर स्थापित कर परिसर में ही मंदिर बनाने की मांग कर पूजा का अधिकार मांग रहे हैं तो दिल्ली की अदालत में याचिका दायर कर मांग की जा रही है कि कुतुब मीनार के पूरे परिसर को ही मंदिर परिसर के तौर पर फिर विकसित किया जाए. दलील दी जा रही है कि कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार का निर्माण हिंदू और जैन मंदिरों को गिरा कर उसके मलबे से किया था लिहाजा इतिहास में हुई उस गलती को सुधारा जाए.
दिल्ली की कुतुब मीनार को देखने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से सैलानी इस परिसर में पहुंचते हैं. लेकिन अब इस कुतुब मीनार को लेकर ही एक नया पक्ष सामने आने लगा है. ये पक्ष दावा कर रहा है कि कुतुब मीनार असल मायने में मंदिरों को गिरा कर खड़ी की गई एक मीनार है जिसका मकसद हिंदू सभ्यता के ऊपर आघात करने का था. लिहाजा अब उस गलती को सही किया जाए.