
क्यूबा विरोध प्रदर्शनों की आँच में क्यों झुलस रहा है, तीन बातों से समझिए
BBC
क़रीब 60 सालों के बाद क्यूबा में इतने व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रदर्शन देश के कई हिस्सों में हो रहे हैं. पुलिस दमन की भी रिपोर्टें हैं. क्या है वजह इन प्रदर्शनों की.
क्यूबा में हाल के समय का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. 60 सालों में पहली बार हज़ारों की संख्या में लोग देश के कई क़स्बों और शहरों में सड़कों पर हैं. वे 'आज़ादी' और 'तानाशाही का ख़ात्मा हो' के नारे लगा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की संख्या और जगह-जगह फैलते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए राष्ट्रपति मिगेल दियाज़ कनेल ने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर आकर अपने समर्थकों को संबोधित किया और उन्हें भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शनकारियों का सामना करने को कहा. क्यूबा ने अपनी अर्थव्यवस्था को निजी कारोबारियों के लिए खोला कम्युनिज़्म से मुंह मोड़ रहा है कास्त्रो का क्यूबा? राष्ट्रपति ने कहा, "क्रांतिकारियों को सड़कों पर उतर कर लड़ाई का आदेश दे दिया गया है." राष्ट्रपति कनेल ने मौजूदा संकट का जिम्मेदार अमेरिका की पाबंदियों और डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के क़दमों को ठहराया.More Related News