
क्या Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में मिल गया है Nattu Kaka का रिप्लेसमेंट, मेकर्स ने बताई सच्चाई
ABP News
एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति गाड़ा इलेक्ट्रिकल्स शॉप में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से ही ख़बरें उड़ीं कि शो के मेकर्स को नट्टू काका (Nattu Kaka) का रिप्लेसमेंट मिल गया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka)का एपिक किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) अब हमारे बीच नहीं हैं. नट्टू काका का पिछले महीने 3 अक्टूबर को देहांत हो गया था. नट्टू काका के देहांत के कुछ दिनों बाद ऐसी ख़बरें आने लगीं थीं कि शो के मेकर्स को घनश्याम नायक का रिप्लेसमेंट मिल गया है. असल में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति गाड़ा इलेक्ट्रिकल्स शॉप में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से ही ऐसी ख़बरें उड़ने लगीं कि शो के मेकर्स को नट्टू काका का रिप्लेसमेंट मिल गया है.
हालांकि, बाद में पता चला कि यह तस्वीर असल में गाड़ा इलेक्ट्रिकल्स शॉप के मालिक के पिता की है. शो से जुड़े लोगों के अनुसार यह कोरी अफवाह थी और फिलहाल मेकर्स को नट्टू काका का कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. शो के मेकर असित मोदी कहते हैं, ‘घनश्याम नायक को गुजरे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और हम शो में उनके कंट्रीब्युशन की बहुत क़द्र करते हैं. अभी हमारा नट्टू काका के करैक्टर को रिप्लेस करने का कोई प्लान नहीं है और ना ही हम किसी अन्य कलाकार को इस कैरेक्टर के लिए एप्रोच कर रहे हैं’.