![क्या SBI ने बिना पूछे खाते से काट लिए आपके भी पैसा? लोग कर रहे खूब शिकायत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/12/01/2497059-banks-news.jpg)
क्या SBI ने बिना पूछे खाते से काट लिए आपके भी पैसा? लोग कर रहे खूब शिकायत
Zee News
PMJJY-PMSBY: शिकायतों में कहा गया है कि बैंक ग्राहकों से पूर्व सहमति प्राप्त किए बिना जीवन बीमा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJY), दुर्घटना बीमा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए बीमा प्रीमियम काट रहे हैं.
PMJJY-PMSBY: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और केनरा बैंक सहित कई बैंकों के ग्राहकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत की है कि उनसे सरकारी बीमा योजनाओं के लिए वार्षिक प्रीमियम लिया जा रहा है और भी बिना सहमति के.
More Related News