![क्या Leak हो गई iPhone 13 सीरीज? जानें कैसा होगा मॉडल और कितनी हो सकती है कीमत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/08/867446-1.jpg)
क्या Leak हो गई iPhone 13 सीरीज? जानें कैसा होगा मॉडल और कितनी हो सकती है कीमत
Zee News
Apple iPhone 13 सीरीज के तहत iPhones के चार अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है. ये आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स होंगे.
हर साल की तरह Apple इस साल भी सितंबर में आईफोन की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जबकि कई लीक्स ने आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में पहले ही प्रचार करना शुरू कर दिया है, नई रिपोर्टों ने उनकी कीमतों के साथ Apple iPhone 13 सीरीज की पूरी लाइनअप का खुलासा किया है. Apple कथित तौर पर iPhone 13 सीरीज के तहत iPhones के चार अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है. ये आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स होंगे. लीक हुई जानकारी के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन्स का लुक इसके पिछले मॉडल्स से अलग होने वाला है. Apple iPhone 13 में कथित तौर पर एक छोटा नॉच डिस्प्ले होने की उम्मीद है. नॉच डिस्प्ले स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात में सुधार करेगा.More Related News