![क्या John Abraham-Bipasha Basu के नौ साल के प्यार के बाद अलग होने की वजह बने Salman Khan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/a372b487b57c17124af2f8842abac567_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या John Abraham-Bipasha Basu के नौ साल के प्यार के बाद अलग होने की वजह बने Salman Khan
ABP News
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान खुद भले ही कई तारिकाओं के साथ रोमांस में रहे हों, लेकिन जाने-अनजाने वह कई सेलिब्रेटीज के रिलेशन में रार की वजह भी बन गए. ऐसे ही एक बॉलीवुड कपल जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु रहे हैं......
मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में धमक जमाने वाले कपल जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का रिलेशनशिप पूरे नौ साल तक चलने के बाद एक दूसरे को धोखा देने के ब्लेम के साथ खत्म हुआ था. यह धोखा कैसा था और किसका था, आज तक सामने नहीं आ सका. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के प्रेम संबंधों में खटास की वजह सलमान खान को करार दिया गया. ये बात कभी खुलकर सामने नहीं आया कि इसमें सलमान की कोई भागीदारी थी या भी नहीं, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में लंबे समय तक तैरता रहा कि जॉन की सलमान से अनबन के चलते बिपाशा का सलमान संग फिल्में करने का क्रेज उन्हें कभी नहीं भाया. कहा जाता है कि इस टॉपिक पर दोनों के बीच खूब झगड़े भी हुए. A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)More Related News