
क्या IPL 2021 के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलियार्ई क्रिकेटर, चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान आया सामने
ABP News
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से उम्मीद करूंगा कि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिये आईपीएल 2021 को छोड़ देंगे.'
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होन्स ने आज कहा कि वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ अगर सितंबर के मध्य में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न (आईपीएल 2021) के दौरान ही पड़ती है तो वह उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ रहने के लिये आईपीएल में नहीं खेलेंगे. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहा है. अगर यह सीरीज होती है तो इसका समय भी आईपीएल के अंतिम चरण के साथ ही पड़ सकता है. आईपीएल के संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है.More Related News