![क्या IPL के दूसरे लेग में नजर आएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी? बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/12/896741-ipl-trophy.jpg)
क्या IPL के दूसरे लेग में नजर आएंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी? बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट
Zee News
IPL 2021 के फिर से शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट आया है. अब आईपीएल के दूसरे लेग में इंग्लैंड के खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग को इस साल लगभग दो साल के बाद फिर से भारत में आयोजित किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते ये लीग बीच में ही रोकनी पड़ी. अब ये लीग एक बार फिर से यूएई में शुरू की जा रही है. लेकिन उससे पहले इस बात पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या विदेशी खिलाड़ी इस लीग में खेल पाएंगे या नहीं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं. ईसीबी साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेटरों को एशेज के दौरान परिवारों को साथ रखने की चर्चा की उम्मीद कर रहा है. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, 'आईपीएल के सम्मान को देखते हुए हम हमारे खिलाड़ियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. बांग्लादेश दौरे के स्थगित होने से खिलाड़ियों के आईपीएल में उपलब्ध होने का अवसर होगा.'More Related News