क्या Covid-19 की तीसरी लहर बच्चों के लिए होगी खतरनाक? AIIMS के शीर्ष डॉक्टर से जानें
ABP News
देश में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बार बच्चे कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. इस बारे में हकीकत जानना काफी जरूरी है.
नई दिल्लीः देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है, लेकिन अब भी खतरा बरकरार है. पिछले कई सप्ताह से देश में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. इसमें सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की आशंका है. इस बारे में एबीपी अनकट से बात करते हुए एम्स में वैक्सीन ट्राइल के प्रिंसिंपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. संजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बच्चों के प्रभावित होने का वैज्ञानिक आधार नहींडॉ. संजय राय का कहना है कि अभी तक इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि देश में अब तक हुए कई सीरो सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि कोरोना से बच्चे भी प्रभावित हुए हैं, लेकिन उनमें हल्के लक्षण मिले. डॉ. राय ने कहा कि किसी भी महामारी की कई लहर आ सकती हैं, लेकिन इसका असर किसी एक निश्चित उम्र के लोगों पर होगा, ऐसा कोई तथ्य नहीं है. डॉ. संजय ने कहा कि बच्चों के पैरेंट्स तीसरी लहर को लेकर काफी डरे हुए हैं. ऐसे में उन्हें डरना नहीं चाहिए.More Related News