क्या Bihar में होने वाला है बड़ा खेल? Rabri Devi की Iftar पार्टी में CM Nitish की एंट्री से सियासी गलियारों में अटकलों का दौर
ABP News
Rabi Devi Iftar Party: पटना में राबड़ी देवी के आवास की ओर जैसे-जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम बढ़े, बिहार के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर तेज होता गया. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में किसी बड़े राजनीतिक उलटफेर की आहट है?
Bihar News: क्या बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा खेल होने को है? ऐसी अटकलें सीएम नीतीश कुमार की वजह से लग रही हैं, जिन्होंने शुक्रवार को राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में पहुंचकर सबको चौंका दिया. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने तो यहां तक कह दिया कि हम सरकार बनाने वाले हैं.
पटना में राबड़ी देवी के आवास की ओर जैसे-जैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम बढ़े, बिहार के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर तेज होता गया. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में किसी बड़े राजनीतिक उलटफेर की आहट है? शुक्रवार को आरजेडी की इफ्तार पार्टी में नीतीश के शामिल होने को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने तो दो कदम आगे बढ़कर बिहार में सरकार बनाने की भविष्यवाणी कर दी. तेज प्रताप यादव ने कहा, 'सीक्रेट बात हुई है. हम बिहार में सरकार बनाएंगे. राजनीति में उथल-पुथल चलता रहता है. सियासत में कुछ भी संभव है.' वहीं आरजेडी से राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा, राजनीति में कुछ भी अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है...कब क्या हो जाए, किसी को नहीं पता.