
क्या Bell Bottom के ट्रेलर में Lara Dutta को पहचान पाएं आप? निभाया है ऐसा किरदार देखकर लोग नहीं कर पा रहे यकीन!
ABP News
बेल बॉटम का ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) रिलीज हो चुका है लेकिन क्या इस ट्रेलर में आपने लारा दत्ता (Lara Dutta) को देखा?
Lara Dutta in Bell Bottom Trailer: मंगलवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) रिलीज कर दिया गया है, दिल्ली में एक इवेंट में ट्रेलर लॉन्च किया गया है. लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है. लेकिन हम ट्रेलर की बात नहीं करेंगे. बल्कि हम आपसे ये पूछ रहे हैं कि क्या ट्रेलर में आप लारा दत्ता (Lara Dutta) को पहचान पाए हैं? अगर हां तो बढ़िया है और अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि लारा दत्ता (Lara Dutta) फिल्म में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रोल में नजर आने वाली हैं और ट्रेलर में जो आपको इंदिरा गांधी का किरदार दिख रहा है वो लारा दत्ता ही हैं. जी हां...क्यों नहीं आया न यकीन. लेकिन ये सच है. एक नजर में लारा दत्ता को पहचानना मुश्किललाला दत्ता का इस फिल्म में मेक ओवर इतना परफेक्ट है कि एक नजर में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है बल्कि केवल आवाज सुनकर ही उन्हें पहचाना जा रहा है. इंदिरा गांधी के रोल में वो इतनी परफेक्ट दिख रही हैं कि कोई उन्हें कह ही नहीं सकता कि वो लारा दत्ता हैं बल्कि वो हुबहू इंदिरा गांधी की कॉपी लग रही हैं. अगर आपको अभी भी हमारी बातों पर यकीन नहीं है तो जरा एक बार फिर ट्रेलर को ध्यान से देखिए. और खुद यकीन कर लीजिए.More Related News