
क्या Asha Bhosle से है मनमुटाव, जानिए इस सवाल के जवाब में क्या बोली थीं Lata Mangeshkar?
ABP News
एक इंटरव्यू में खुद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आशा भोसले (Asha Bhosle) से अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की थी. लता ने साफ़ कहा था, ‘किस भाई बहन के बीच मनमुटाव और झगड़े नहीं होते ?
Lata Mangeshkar-Asha Bhosle Bonding: बॉलीवुड की लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) का 8 सितंबर को जन्मदिन है. आशा ताई पूरे 88 वर्ष की हो चुकी हैं. आशा भोसले के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के साथ कैसे रिश्ते हैं. असल में ऐसी ख़बरें काफी लंबे तक सुनने में आई थीं कि लता मंगेशकर और आशा भोसले के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू में खुद लता मंगेशकर ने आशा से अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की थी. लता ने साफ़ कहा था कि, ‘किस भाई बहन के बीच मनमुटाव और झगड़े नहीं होते ? हालांकि, मेरे और आशा के बीच तनाव जैसा कुछ नहीं है’. लता ने इंटरव्यू ने दौरान यह भी बताया था कि आशा भोसले ने कुछ निर्णय ऐसे लिए थे जो उन्हें नामंज़ूर थे. साथ ही लता मंगेशकर यह भी कहती हैं कि, ‘भले ही मुझे आशा की ज़िन्दगी से जुड़े वो निर्णय नामंजूर थे लेकिन आखिरकार वो उसकी लाइफ थी. ऐसे में उसे जो सही लगा उसने किया, हमारे परिवार में कोई किसी के निर्णय पर सवाल जवाब नहीं करता है’. आपको बता दें कि आशा भोसले का ऐसा ही एक निर्णय कम उम्र में शादी करने को लेकर था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महज 16 साल की उम्र में आशा ताई ने 30 साल के गणपत राव से शादी कर ली थी जो आगे चलकर टूट गई थी.More Related News