
क्या होम लोन की EMI में आपको मिलेगी और राहत? ब्याज दरों को लेकर RBI की बैठक आज से शुरू
Zee News
RBI Credit Policy: MPC की बैठक आज से शुरू है, 6 अगस्त तक चलेगी और इसी दिन बैठक के नतीजों का ऐलान होगा. ब्याज दरों में कोई बदलाव होगा या नहीं और रिजर्व बैंक का रुख क्या रहेगा, महंगाई और ग्रोथ को लेकर अनुमान भी रिजर्व बैंक जारी करेगा
RBI Credit Policy: रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक आज से शुरू हो रही है. ये बैठक 6 अगस्त तक चलेगी. कोराना महामारी के चलते तमाम एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि रिजर्व बैंक इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. लेकिन इससे ज्यादा नजर इस बात पर रहेगी कि RBI का रुख क्या रहता है, रीटेल महंगाई और ग्रोथ को लेकर उसके अनुमान क्या रहेंगे. पिछली बैठक जून में हुई थी, जिसमें रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सभी 6 सदस्यों ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में अपना फैसला दिया था, ये छठा मौका था जब रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को जस का तस छोड़ दिया. भारतीय रिजर्व बैंक इस बार भी क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू में ब्याज दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा. ये अनुमान रेटिंग ICRA की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर और वरिष्ठ अर्थशास्त्री वृंदा जागीरदार ने जताया है. इसके अलावा डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि रिजर्व बैंक Wait and watch की नीति अपनाएगा क्योंकि मौद्रिक नीति में बदलाव की सीमित गुंजाइश ही है.More Related News