
क्या होती है सोने की हॉलमार्किंग क्या है, कैसे पहचाने सोने कितने कैरेट क्या है, जानें
ABP News
सोने की खरीदारी में शुद्धता को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है और इसलिए सरकार ने सोने की वस्तु पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया है.
सोना हर किसी के दिल के बहुत करीब होता है. लोगों को सोने से जितना प्यार होता है ठीक उसी तरह इसकी कीमत भी हजारों में होती है. अभी सोना कि कीमत 48,645 रुपये प्रति दस ग्राम है. इतना मंहगे दाम के बाद अगर आपको दुकानदार नकली या सोना लेने वक्त आपके साथ छल करे तो आप इसे बर्दास्त नहीं कर पाएंगे. सोने की खरीदारी में शुद्धता को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है और इसलिए सरकार ने सोने की वस्तु पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया है. सोना लेते वक्त अगर आप कुछ सावधानियां बरत ले तो आप गलत सोना लेने से बच सकते हैं. सोना लेते वक्त उसकी क्वालिटी पर जरूर गौर करें. खास बात यह कि आप सोना हमेशा हॉलमार्क देखकर ही खरीदें.More Related News