)
क्या होती हैं ऑफशोर कंपनियां? जिसका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किया गया है जिक्र
Zee News
जब भी गुप्त कारोबारों को लेकर रिपोर्ट्स आती हैं तो अक्सर उनमें ऑफशोर कंपनियों का जिक्र होता है. आपने भी कई बार इसका नाम सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफशोर कंपनियां क्या होती हैं, ये कैसे काम करती हैं और इनका उद्देश्य क्या होता है? जानिए इन सभी सवालों के जवाबः
नई दिल्लीः What is Offshore Entities: अक्सर गुप्त कारोबार को लेकर जब सनसनीखेज रिपोर्ट्स आती हैं तो उनमें ऑफशोर कंपनियों का जिक्र होता है. इन रिपोर्ट्स में ऑफशोर कंपनियों में पैसा लगाने से जुड़े दावे किए जाते हैं. आपको याद होगा कि इससे पहले पनामा पेपर्स से लेकर पैंडोरा पेपर्स तक कई रिपोर्ट आईं. इनके आने के बाद ऑफशोर कंपनियां चर्चा में आ गई थीं.
More Related News