
क्या होता है रेपो रेट? कैसे बढ़ता है महंगे कर्ज का बोझ! एक क्लिक में जानें पूरी जानकरी
Zee News
बैंकों द्वारा किए जा रहे महंगे कर्ज के बीच आपके लिए यह समझना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर रेपो रेट क्या है जिनके घटने और बढ़ने का सीधा असर हमारी जेब पर देखने को मिलता है.
नई दिल्ली. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफे के बाद देश के कई प्रमुख बैंकों ने ग्राहकों के लिए अपनी लोन दरों को बढ़ा दिया है. बैंकों के इस कदम से बढ़ती हुई महंगाई में आम जनता पर ईएमआई चुकाने का बोझ भी बढ़ने वाला है.
बता दें कि बीते 8 जून तो आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इजाफे का ऐलान किया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती हुए महंगाई को काबू में करने के लिए एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 फीसदी की इजाफा किया है, जिसके बाद रेपो रेट 4.9 फीसदी का हो गया है.
More Related News