
क्या होता है ग्रीन हाइड्रोजन, वाइजैग में PM मोदी ने जिसके हब की रखी नींव, जानें इसके फायदे
AajTak
ग्रीन हाइड्रोजन पानी से मिलेगा. वह भी सौर, पवन और जल ऊर्जा की मदद से. जैसे पनचक्की चलाकर बिजली पैदा की जाती है. उसी बिजली से इलेक्ट्रोलाइजर की मदद से पानी के अणुओं को तोड़कर ग्रीन हाइड्रोजन पैदा किया जा सकता है. यानी रेन्यूबल ऊर्जा से नई ऊर्जा पैदा करना.
पीएम नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) आंध्र प्रदेश के वाइजैग में ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. यह प्रोजेक्ट गंगावरम पोर्ट के पास करीब बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां रोज 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर ग्रीन हाइड्रोजन क्या है? इसकी क्या जरूरत है, इसके फायदे क्या हैं और क्यों सरकारें इन दिनों ग्रीन हाइड्रोजन पर इतना जोर दे रही हैं.
क्या होता है ग्रीन हाइड्रोजन?
पूरी दुनिया को पता है कि H2O यानी पानी. सामान्य भाषा में इसमें दो कण हाइड्रोजन (H2) के हैं. एक हिस्सा ऑक्सीजन (O) का. अब अगर इन्हें इलेक्ट्रोलाइजर से अलग कर दें, तो जो हाइड्रोजन बचेगा, वो है ग्रीन हाइड्रोजन. इलेक्ट्रोलाइजर वह धातु है जो बिजली का करंट पैदा करके अणुओं को तोड़ने का काम करता है.
कैसे और कहां से मिलेगा?
ग्रीन हाइड्रोजन पानी से मिलेगा. वह भी सौर, पवन और जल ऊर्जा की मदद से. जैसे पनचक्की चलाकर बिजली पैदा की जाती है. उसी बिजली से इलेक्ट्रोलाइजर की मदद से पानी के अणुओं को तोड़कर ग्रीन हाइड्रोजन पैदा किया जा सकता है. यानी रेन्यूबल ऊर्जा से नई ऊर्जा पैदा करना.
क्या है मिशन का मकसद?

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.