क्या है Google Keep ऐप? इसमें कैसे कलर और बैकग्राउंड कर सकते हैं चेंज, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस
ABP News
ऐप का इंटरफ़ेस यूजर्स को पहले से सेव मैसेज को सिंगल-कॉलम और मल्टी-कॉलम दोनों व्यूज में देखने की सुविधा देता है.
स्मार्टफोन में कई नोट्स लेने वाले ऐप्स हैं. Apple के अपना नोट्स है और ऐसा ही Google के पास है. इसका नाम Google Keep है, यह नोट्स लेने, दूसरों के बीच रिमाइंडर सेट करने का एक आसान ऐप है.
What is Google KeepGoogle Keep एक नोट लेने वाली सर्विस है जो यूजर्स को डेली वर्क करते समय नोट्स लेने की इजाजत देती है. Google Keep ऑनलाइन एक वेब ऐप के रूप में और Android पर भी उपलब्ध है। Google Keep न केवल यूजर्स को टेक्स्ट स्टोर करने की सुविधा देता है बल्कि फोटो, वीडियो भी एड कर सकते हैं. ऐप का इंटरफ़ेस यूजर्स को पहले से सेव मैसेज को सिंगल-कॉलम और मल्टी-कॉलम दोनों व्यूज में देखने की सुविधा देता है.
More Related News