
क्या है FELUDA टेस्ट जो मिनटों में देता है कोरोना रिपोर्ट, RT-PCR से कितना है बेहतर? जानें
Zee News
सीएसआईआर के मुताबिक, फेलुदा टेस्ट की एक्युरेसी आरटी-पीसीआर टेस्ट के ही बराबर है.लेकिन, इस टेस्ट का नतीजा एक घंटे से भी कम यानी 45 मिनट में आ जाता है. वहीं आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में ज्यादा समय लगता है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. तेजी से इसके मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 की टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है. कोरोना टेस्ट के लिए आरटी-पीसीआर के नतीजे सबसे ज्यादा भरोसेमंद साबित हुआ है. लेकिन फेलुदा टेस्ट इसके मुकाबले सस्ते हैं. इसके रिपोर्ट्स भी जल्दी आते हैं. कैसे पड़ा इस टेस्ट का नाम फेलुदा? इस टेस्ट का नाम फेलुदा रखा गया है. इसका पूरा नाम FELUDA यानी FNCAS9 Editor Linked Uniform Detection Assay है. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) और टाटा ग्रुप के युवा वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस टेस्ट को विकसित किया है. इस टेस्ट को तैयार करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. देबज्योति चक्रवर्ती और सौविक मैत्री ने इसका नामकरण किया है. देबज्योति चक्रवर्ती ने इस टेस्ट का नाम मसहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे के काल्पनिक जासूसी चरित्र फेलुदा के नाम पर रखा है.More Related News