![क्या है e-RUPI जिसका पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886980-modi.jpg)
क्या है e-RUPI जिसका पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत
Zee News
ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस साधन है
know What is e-RUPI, pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त यानी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक डिजिटल पेमेंट भुगतान प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेंगे. इस प्लेटफॉर्म का नाम e-RUPI है और इसे पूरी तरह से कैशलेस और कॉन्टेक्टलेस यानी संपर्करहित बनाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वर्षों से यह सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं कि सरकार और लाभार्थी के बीच लिमिटेड टच पॉइंट्स के साथ, लक्षित और लीक-प्रूफ तरीके से लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे. जानिए क्या है ये ई रूपी ऐप ई-रुपी डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस साधन है. e-RUPI एक प्री-पैड ई वाउचर है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है. e-RUPI क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर के रूप में कार्य करता है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन तक पहुंचाया जाता है. e-RUPI एक प्री-पैड वाउचर की तरह काम करेगा, इसलिए यह किसी भी मध्यस्थ की भागीदारी के बिना सेवा प्रदाता (Service provider) को समय पर भुगतान करने का भरोसा देता है. लेनदेन के बाद ही भुगतान ई-रुपी, सेवाओं के स्पॉन्सर्स को बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं से जोड़ता है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान हो. ई-रुपी की प्रकृति प्री-पेड (Prepaid) है, लिहाजा यह किसी भी मध्यस्थ (Intermediary) की भागीदारी के बिना सेवा प्रदाता को समय पर भुगतान का आश्वासन देता है.More Related News