क्या है सम्पूर्ण शिक्षा कवच? जिसने देश भर में 61 ग्रामीण छात्रों को IIT-JEE में दिलाई बढ़िया रैंक, बोर्ड रिजल्ट भी हुआ बेहतर
AajTak
'सम्पूर्ण शिक्षा कवच' योजना के जरिये आईआईटी-जेईई मेन्स परीक्षा में 61 छात्रों ने सफलता हासिल करने में मदद मिली है. उनमें से 33 ने 90+ पर्सेंटाइल में स्कोर किया, और 6 ने 99+ हासिल किया, जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र ने 99.63 पर्सेंटाइल हासिल किया.
सरकार अपनी एक अग्रणी पहल 'सम्पूर्ण शिक्षा कवच' के माध्यम से गांव के होनहार उम्मीदवारों को ऊंची उड़ान भरने में मदद कर रही है. पूरे देश में झारखंड के उत्तर-पूर्वी दुमका, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर और बिहार के जमुई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी सफलता हासिल की है. इस योजना की वजह से 11वीं और 12वीं के छात्र देश की बड़ी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
61 छात्रों ने पास किया जेईई मेन्स, 33 स्टूडेंट्स 90+ पर्सेंटाइल 'सम्पूर्ण शिक्षा कवच' योजना के जरिये आईआईटी-जेईई मेन्स परीक्षा में 61 छात्रों ने सफलता हासिल करने में मदद मिली है. उनमें से 33 ने 90+ पर्सेंटाइल में स्कोर किया, और 6 ने 99+ हासिल किया, जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र ने 99.63 पर्सेंटाइल हासिल किया. बारेरा नियाज (98.03 पर्सेंटाइल) जम्मू और कश्मीर से सबसे अधिक स्कोर करने वाली महिला उम्मीदवार के रूप में उभरी हैं, जबकि निखिल कुमार (98.3 पर्सेंटाइल) दुमका के एक सरकारी स्कूल से सबसे अधिक स्कोर करने वाले छात्र के रूप में उभरे हैं, जहां हर 200 स्टूडेंट्स पर केवल एक साइंस टीचर है. दुमका के जिला आयुक्त अंजनेयुलु डोड्डे ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण छात्रों को पहले असंभव कारनामे हासिल करने में सक्षम बना रहा है.
बोर्ड परीक्षा में बेहतर हुआ रिजल्ट झारखंड में, अपने पायलट फेज में, इस कार्यक्रम ने स्कूली प्रदर्शन में भी सुधार किया, जिससे झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत 74.70% से बढ़कर 80.45% हो गया, जबकि अन्य जिलों में औसतन -10% की गिरावट आई है.
क्या है सम्पूर्ण शिक्षा कवच योजना? यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक पहुंच प्रदान करना है. यह योजना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और अन्य तकनीकों का उपयोग करके छात्रों को व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान करती है, जिससे उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद मिलती है. सम्पूर्ण शिक्षा कवच के सह-संस्थापक रोहित कुमार ने कहा, "यह कार्यक्रम हार्वर्ड और कोलंबिया विश्वविद्यालयों जैसे प्रमुख शैक्षणित संस्थानों के एजुकेशन सिस्टम पर बनाया गया है."
कैसे मदद कर रही है सम्पूर्ण शिक्षा कवच योजना? दरअसल, इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को 11वीं और 12वीं (साइंस विषयों) की स्पेशल ऑनलाइन कोचिंग दी जाती है. इसके अलावा इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे बड़ी परीक्षाओं की भी ऑनलाइन कोचिंग कराई जाती है. इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, फिलो एप्प के माध्यम से लाइव इंटरैक्टिव क्लास और स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराया जाता है. इस एप्प के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24 घंटे टीचर उपलब्ध रहते हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम के तहत रेगुलर टेस्ट भी लिया जाता है.
कार्यक्रम के एक अधिकारी ने कहा कि एआई-चालित तकनीक को नियोजित करते हुए, सम्पूर्ण शिक्षा कवच लंबे समय से चले आ रहे सीखने के अंतराल को पहचानता है और उन्हें दूर करता है. यह शहरी कोचिंग सुविधाओं तक पहुंच नहीं रखने वाले ग्रामीण युवाओं को पर्सनल, आमने-सामने लाइव टीचिंग सेशन की सुविधा देता है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में नामांकन से पहले, कम-आय वाले घरों के कई छात्रों के पास कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी करने के साधन नहीं थे, अकेले आईआईटी-जेईई में प्रतिस्पर्धा करने दें. फोन के माध्यम से सुलभ अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके, कार्यक्रम जिला प्रशासन को लिंग और ग्रामीण शिक्षा के अंतर को कम करने में मदद कर रहा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव सामने हैं, इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजों कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई की प्रेसीडेंट पद पर जीत हो चुकी है. इन नतीजों को राजनीतिक विश्लेषक किस नजर से देखते हैं, क्या इनका असर विधानसभा के चुनाव के नतीजों पर भी दिखेगा, आइए यहां इसका पूरा गणित समझते हैं.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.