क्या है नोट के बदले वोट मामला, इससे सोरेन परिवार का पुराना कनेक्शन क्यों? जानें पूरी कहानी...
Zee News
What is Note for Vote: सुप्रीम कोर्ट ने नोट के बदले वोट मामला में 1998 के फैसले को पलट दिया है. इससे शिबू सोरेन और उनकी बहू सीता सोरेन का कनेक्शन रहा है.
नई दिल्ली: What is Note for Vote: सुप्रीम कोर्ट ने 'नोट के बदले वोट' मामले में 1998 के अपने फैसले को पलट दिया है. कोर्ट ने .’राजनीति में नैतिकता’ को काफी जरूरी मानते हुए कोर्ट ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि घूस लेने वाले ने घूस देने वाले के हिसाब वोट दिया या नहीं. विषेधाधिकार सदन के साझा कामकाज से जुड़े विषय के लिए है. वोट के लिए रिश्वत लेना इसका (विधायी कामकाज) का हिस्सा नहीं है.
More Related News