क्या है नारद रिश्वत कांड? क्यों हुई ममता के मंत्री की गिरफ्तारी?
NDTV India
नारद स्टिंग केस में नामित सात तृणमूल सांसदों में से छह लोकसभा से और मुकुल रॉय राज्यसभा से थे. मुकुल रॉय अब बीजेपी के साथ हैं और अभी-अभी विधायक चुने गए हैं. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्टिंग टेप में वह असल में कैश लेते नहीं दिख रहे थे.
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों फरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी को नारद स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले में आज (सोमवार, 17 मई) कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के अलावा सीबीआई ने वरिष्ठ विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को भी गिरफ्तार किया है. अपने मंत्रियों, विधायकों की गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंच गईं और उन्होंने खुद को भी गिरफ्तार करने की चुनौती दे डाली. ममता करीब 45 मिनट तक सीबीआई दफ्तर पर डटी रहीं.More Related News