
क्या है दक्षिण-पश्चिम मानसून? उत्तर भारत में बारिश होने में क्यों हो रही देरी? मानसूनी वर्षा कितना जरूरी?
NDTV India
Monsoon Rainfall: जब उत्तर भारत तपता है तो मानसून प्रबल होता है और मानसूनी बारिश होती है. यानी उत्तर भारत के तपने से वहां निम्न दाब का क्षेत्र बनता है, जिसे मानसूनी हवाएं भरने को दौड़ती हैं. चूंकि ये हवाएं समंदर से आ रही होती हैं, इसलिए उनमें पर्याप्त मात्रा में आर्द्रता होती है. अवरोध मिलते ही वह ऊपर उठकर बारिश कराती हैं.
Monsoon Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत मानसून के इस मौसम में लू के थपेड़े झेल रहा है. अब तक दिल्ली को भिगो देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार नहीं पहुंच सका है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच सबको झुलसा रहा है. यही हाल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान का भी है.More Related News