
क्या है कोरोना वायरस की Positivity rate, जानिए संक्रमण की रोकथाम के लिए क्यों है ये बेहद अहम?
Zee News
कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) का कम होना अच्छा संकेत माना जाता है. वहीं पॉजिटिविटी दर का ज्यादा होना यह बताता है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी का संकट गहराया हुआ है. इस बीच एक टर्म हमें अक्सर सुनने को मिल रही है और ये टर्म है कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर. सरकार की तरफ से जो आंकड़े पेश किए जाते हैं, उनमें भी इसका जिक्र होता है. तो आइए जानते हैं कि क्या होती है कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर और संक्रमण की रोकथाम के लिए यह क्यों इतनी अहम है? क्या है पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) सामान्य तौर पर पॉजिटिविटी दर वो आंकड़ा है, जिससे यह पता चलता है कि किए जा रहे कुल टेस्ट में से कितने पॉजिटिव आ रहे हैं. पॉजिटिविटी दर का कम होना अच्छा संकेत माना जाता है. वहीं पॉजिटिविटी दर का ज्यादा होना यह बताता है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है.More Related News