क्या है इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो, जानें कैसे बनाते हैं इसे और क्या रखनी चाहिए सावधानियां
ABP News
कई निवेशक लापरवाही से निवेश करते हैं. उनका निवेश लक्ष्य साफ नहीं होता. यह सही रणनीति नहीं है. निवेशक को अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते वक्त देखना चाहिए कि वह कितना रिस्क ले सकता है.
इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए आसान काम नहीं होता है. अमूमन इसे संतुलित बनाने पर जोर दिया जाता है. अगर सही दृष्टिकोण और वित्तीय लक्ष्य साफ हों तो एक बेहतर पोर्टफोलियो बनाया जा सकता है. पोर्टफोलियो, निवेशक के कुल निवेश किए गए एसेट्स को दिखाता है. इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो निवेशक के पास मौजूदा एसेट्स का समूह है. इसमें शेयर, बॉन्ड, रियल एस्टेट, गोल्ड वगैरह हो सकते हैं. इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट एसेट्स को एक जगह वर्गीकृत कता है. मान लीजिये अगर किसी के पास किसी निवेशक के पास म्यूचुअल फंड भी है और उसे प्रोविडेंट फंड से भी नियमित आय होती है. निवेश से जुड़े फैसले लेते समय इन अकाउंट्स को देखने की जरूरत होती है. जोखिम को लेकर सतर्कता जरूरीMore Related News