![क्या हैं ABS और EBD सेफ्टी फीचर्स? जानिए ये कार में कैसे करते हैं काम और क्या हैं इनके फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/f9df6c15052970f43cc7b7ca85755f0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या हैं ABS और EBD सेफ्टी फीचर्स? जानिए ये कार में कैसे करते हैं काम और क्या हैं इनके फायदे
ABP News
भारत में हर चार मिनट में सड़क दुर्घटना से एक मौत होती है. ऐसे में अब यहां कार कंपनियां अपने कारों में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं. आज हम आपको इन्हीं में से कुछ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
दुनियाभर में एक्सीडेंट से होने वाली मौतों की 11 फीसदी मौतें भारत में होती हैं. यहां हर चार मिनट में सड़क दुर्घटना में कोई न कोई अपनी जान गंवाता है. इस साल जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख एक्सीडेंट होते हैं, इनमें से करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है. वहीं देश में बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए अब कार कंपनियां गाड़ियों में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं. गाड़ियों में ABS (Anti-lock Braking System)और EBD (Electronic brake force distribution) जैसे सेफ्टी फीचर्स आ रहे हैं. अगर आप भी इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं कि ये क्या हैं और कैसे काम करते हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. क्या होता है ABS?ABS को Anti-lock Braking System (एंटी लॉक ब्रेकिंग) के नाम से जाना जाता है. यह एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो कि अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन को फिसलने से बचाता है. साथ ही वाहन को कंट्रोल में रखता है. इसमें लगे वाल्व और स्पीड सेंसर की मदद से अचानक ब्रेक लगने पर वाहन के पहिए लॉक नहीं होते हैं और बिना स्किड किए कम दूरी में वाहन रुक जाता.More Related News