
क्या हिमाचल में भी होगा नेतृत्व परिवर्तन? मुख्यमंत्री के एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली पहुंचने के बाद उठे सवाल
ABP News
हिमाचल में सीएम बदलने की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब महज हफ्ते भर में जयराम ठाकुर कल दूसरी बार दिल्ली पहुंचें. वैसे भी बीजेपी शासित राज्यों में इन दिनों ज्यादा उलटफेर हो रहे हैं.
नई दिल्ली: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कई राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन कर चुकी है. हिमाचल में भी अगले साल चुनाव होने हैं. सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं और उनके इस दौरे ने भी नेतृत्व परिवर्तन की खबर को हवा दी.
मंगलवार दिनभर जो सियासी सवाल जोर पकड़ रहा था उसे देर शाम तक खुद सीएम जयराम ठाकुर ने विराम देने की कोशिश की उन्होंने दौरे को तो पहले से तय बताया लेकिन बदलाव का जवाब सीधे सीधे नहीं दिया.
More Related News