
क्या 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटल' 15 अगस्त को होंगी रिलीज? जानिए अक्षय कुमार ने क्या कहा
ABP News
अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' की रिलीज के टलने के बाद इसी तरह की चर्चा शूरू हुई थी. इसके बाद इस फिल्म के मेकर्स ने इन खबरों का खंडन करते हुए पहले सिनेमा घरों में ही अपनी फिल्म को रिलीज करने को लेकर इंतजार करने की बात कही थी.
मुंबईः कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन जैसे हालात हैं और ऐसे में देशभर के ज्यादतर राज्यों में सिनेमाघर बंद हैं. ऐसे में बॉलीवुड की फिल्मो की रिलीज का शेड्यूल फिर से गड़बड़ाया गया है और बड़ी-बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हैं. अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को तो वही उनकी 'बेल बॉटम' 28 मई को सिनेमा घरों में रिलीज की जानी थी. मगर लॉकडाउन के चलते दोनों फिल्मों की रिलीज टल गई है. ऐसे में अब इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि हालात के जल्द सामान्य होने के बाद अक्षय कुमार की दोनों ही फिल्मों को एक ही दिन यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.More Related News