क्या सूंघकर कोरोना संक्रमण का पता लगा सकते हैं प्रशिक्षित कुत्ते? जानिए क्या कहती है रिसर्च
ABP News
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रापिकल मेडिसीन (एलएसएचटीएम) ने यह रिसर्च चैरिटी मेडकिल डिटेक्शन डॉग्स ऐंड टरहम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर की है.
लंदन: कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के शरीर से अलग तरह की गंध आती है, जिसका पता प्रशिक्षित कुत्ते सटीकता से लगा सकते हैं. यह दावा ब्रिटेन में हुई एक नई रिसर्च में किया गया है. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रापिकल मेडिसीन (एलएसएचटीएम) ने यह रिसर्च चैरिटी मेडकिल डिटेक्शन डॉग्स ऐंड टरहम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर की है. इसे अपनी तरह का पूर्ण अध्ययन करार दिया गया है जिसे कुत्तों की ट्रेनिंग, गंध विश्लेषण और मॉडलिंग के समावेश से किया गया है. अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि विशेष तरीके से प्रशिक्षित कुत्ते बीमारी को 94.3 प्रतिशत तक संवेदशनशीलता और 92 प्रतिशत सटीकता के साथ पता लगा लेते हैं. पिछले सप्ताह प्रकाशित रिसर्च पेपर के मुताबिक कुत्ते बिना लक्षण वाले व्यक्तियों में संक्रमण का पता लगाने के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रकार (स्ट्रेन) में भी अंतर करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही वे संक्रमण के स्तर का भी आकलन कर सकते हैं.More Related News