क्या सियोल के पास भी होने चाहिए परमाणु हथियार, दक्षिण कोरिया में आखिर क्यों चल रही है ये चर्चा?
ABP News
एक अमेरिकी संस्थान द्वारा फरवरी में प्रकाशित एक शोध पत्र के अनुसार, सत्तर प्रतिशत दक्षिण कोरियाई चाहते हैं कि देश के पास परमाणु हथियार होना चाहिए.
सियोल: अपनी अब तक की सबसे बड़ी मिसाइल दागने के बाद, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है. अधिकारियों और विश्लेषकों का ऐसा दावा है. उत्तर कोरिया के इन इरादों के जाहिर होने जाने के बाद यह बहस फिर से शुरू हो गई है कि क्या सियोल के पास भी परमाणु हथियार होने चाहिए?
प्योंगयांग ने इस साल प्रतिबंधों को ध्वस्त करने वाले हथियारों का परीक्षण किया है, जिसमें 2017 के बाद पहली बार पूरी रेंज में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च करना शामिल है. 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच असफल कूटनीतिक दौर के लंबे अर्से के बाद प्योंगयांग ने लंबे दूरी का परीक्षण किया.