क्या सस्ता हो जाएगा सोना, भारत ने गोल्ड और सिल्वर के आधार आयात मूल्य में कटौती की
ABP News
भारत में सोना और चांदी सस्ता हो सकता है. सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्यों में कमी की बात कही है.
नई दिल्लीः भारत सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्यों में कटौती की बात कही है. सरकार के इस कदम के बाद भारत में सोना और चांदी खरीदना सस्ता हो सकता है. भारत में सोने की कीमतों में 7.5% आयात शुल्क और 3% जीएसटी के रूप में वसूला जाता है. सरकार की ओर से जारी यह अधिसूचना आज से प्रभावी हो गई है. बता दें कि आज सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में गोल्ड 1,755 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया. इसके पहले गोल्ड 15 अप्रैल को इस स्तर के करीब आया था.More Related News