क्या सरकार आपकी WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करेगी, जानें इस वायरल मैसेज का सच
ABP News
WhatsApp कॉल रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही इस मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि आपके डिवाइस मिनिस्ट्री सिस्टम से कनेक्ट हो जाएंगे.
नई दिल्ली: नए आईटी नियम लागू होने के साथ ही कई सवाल उठे हैं कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया जाएगा या व्हाट्सएप (WhatsApp) को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसी के बीच व्हाट्सएप के लिए अधिसूचित नए नियमों को लेकर एक अजीबो-गरीब मैसेज चल रहा है. इसमें कहा गया है कि सरकार सभी व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करेगी और आपके डिवाइस मिनिस्ट्री सिस्टम से कनेक्ट हो जाएंगे. इसमें आगे यह भी कहा गया है कि अगर आपके व्हाट्सएप मैसेज में तीन टिक हैं, तो सरकार ने मैसेज पर ध्यान दिया है और अगर दो ब्लू और एक रेड टिक है, तो सरकार आपकी जानकारी की जांच कर रही है. तीन रेड टिक के मामले हैं तो सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है.यह पूरी तरह से फर्जी मैसेज है और सरकार ने इनमें से किसी को भी नियमों में अधिसूचित नहीं किया है.More Related News