क्या समाजवादी पार्टी में सेंध लगाने वाली है BSP? पार्टी सुप्रीमो मायावती ने किया बड़ा दावा
ABP News
मायावती ने दावा किया कि जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. कल बहुजन समाज पार्टी के आधा दर्जन बागी विधायकों ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद चर्चा यह शुरू हुई कि ये सभी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन बसपा के बागी विधायक असलम राइनी ने नया दल बनाने का ऐलान किया था. असलम ने कहा कि 12 विधायकों के साथ होते ही वो अलग दल बना लेंगे. इसे लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा है. जबकि उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है.''More Related News