क्या सऊदी अरब के रास्ते पर है श्रीलंका, वित्त मंत्री की नियुक्ति पर उठे सवाल
BBC
श्रीलंका में नए वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे की नियुक्ति के बाद कई लोग दोनों देशों की सत्ता व्यवस्था में समानता देख रहे हैं.
भारत या पाकिस्तान में रहने वालों को अगर उनके देशों में परिवारवाद, राजनीतिक परिवारों का दबदबा बहुत ज़्यादा लगता है तो उन्हें श्रीलंका से आ रही इस ख़बर को पढ़ना चाहिए. श्रीलंका में पूर्व मंत्री 70 साल के बासिल राजपक्षे को देश को नया वित्त मंत्री बनाया गया है. उनके एक भाई गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका के राष्ट्रपति हैं. दूसरे भाई महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री. एक अन्य भाई चमल राजपक्षे सिंचाई विभाग और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे युवा और खेल मामलों के कैबिनेट मंत्री हैं. चमल राजपक्षे के बेटे शशिंद्र "धान और अनाज, जैविक आहार और आधुनिक तकनीक खेती" के राज्य मंत्री हैं. बासिल राजपक्षे के पास अमेरिका की भी नागरिकता है इसलिए संविधान में बदलाव करके उनके संसद सदस्य और वित्त मंत्री बनने में आने वाली कानूनी अड़चनों को हटा दिया गया. उन्हें मंत्री बनाए जाने के बाद कई लोगों को 'श्रीलंका और सऊदी अरब में समानता' दिखने लगी है.More Related News