
क्या शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हो गया है ब्रेकअप ? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
ABP News
शमिता शेट्टी और राकेश बापट की ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को शॉक करके रख दिया है. एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्शन दिया है.
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का प्यार परवान चढ़ते देखा गया था. शमिता शेट्टी और राकेश के रियलिटी शो से बाहर आने के बाद दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है. टीवी एक्टर राकेश सिर्फ शमिता ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की फैमिली के साथ भी आउटिंग करते हैं. ऐसे में अगर शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें इंटरनेट पर छा जाएं तो फैंस को तगड़ा झटका लगना लाजमी है. हालांकि शमिता शेट्टी ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने और राकेश बापट के रिश्ते को लेकर सच्चाई बताई है. शमिता ने लिखा, मेरी विनती है कि आप सभी हमारे रिश्ते को लेकर इस तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें. इन सब में कोई सच्चाई नहीं है. प्यार और रोशनी सभी के लिए.