
क्या वैक्सीन लगाने से शरीर में आती है चुंबकीय शक्ति? जानिए क्या है वायरल Video की सच्चाई
ABP News
रोहतक के रवींद्र नागपाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मैने इस टीवी में देखा था कि लोग चम्मच लगा रहे थे तो मैने सोचा कि मैं भी क्यों न देखूं चम्मच चिपकाकर.अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए रवींद्र जी ने हमें शरीर पर चम्मचों और सिक्कों को चिपकाकर भी दिखाया.
एक वैक्सीन और हजार अफवाहें. कोरोना के टीके को लेकर अफवाहों की डोज खत्म होने का नाम नहीं ले रही. एक भ्रम खत्म होता है तो दूसरा फैलाया जाने लगता है, जैसे- अब वैक्सीन लेने बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक नहीं देश के तमाम शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आने लगीं, एक-दूसरे को देखकर लोगों ने पहले हंसी मजाक में ये प्रयोग किया और फिर उसी को सच मान बैठे. रोहतक के रवींद्र नागपाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मैने इस टीवी में देखा था कि लोग चम्मच लगा रहे थे तो मैने सोचा कि मैं भी क्यों न देखूं चम्मच चिपकाकर, तो मैने यहां लगाई और मुझे चिपक गयी. अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए रवींद्र ने हमें शरीर पर चम्मचों और सिक्कों को चिपकाकर भी दिखाया.More Related News