
क्या वायु प्रदूषण से गर्भवती महिलाओं के बच्चों में होता है अस्थमा का खतरा? रिसर्च में चौंकानेवाला खुलासा
ABP News
वैज्ञानिकों ने वायु प्रदूषण के अति-सूक्ष्म कणों का सामना करनेवाली प्रेगनेन्ट महिलाओं पर रिसर्च किया. नतीजे से पता चला कि वायु प्रदूषण के अति-सूक्ष्म कणों का सामना करनेवाली महिलाओं से जन्मे 18 फीसद बच्चों में अस्थमा विकसित हुआ.
प्रेगनेन्सी के दौरान वायु प्रदूषण का सामना करनेवाली महिलाओं के बच्चों में अस्थमा विकसित होने का बहुत ज्यादा खतरा होता है. रिसर्च में प्रदूषण के अति-सूक्ष्ण कणों का मूल्यांकन किया गया, जो बड़े कणों से ज्यादा जहरीले समझे जाते हैं. अति-सूक्ष्ण कणों में गाड़ियां और लकड़ी के चूल्हे स्रोत के तौर पर शामिल होते हैं, और प्रदूषण के अति-सूक्ष्म कण औसत इंसानी बाल की चौड़ाई से छोटे होते हैं. शोधकर्ताओं ने महिलाओं और उनके बच्चों पर रिसर्च कर ये समझना चाहा कि क्या प्रेगनेन्सी के दौरान वायु प्रदूषण के अति-सूक्ष्म कण मां से शिशुओं तक ट्रांसफर हो सकते हैं. क्या वायु प्रदूषण के अति-सूक्ष्ण कण शिशुओं के लिए हैं खतरा?More Related News