क्या वाकई मरने के बाद भी बढ़ते हैं इंसान के नाखून और बाल, ये सच है या महज एक मिथ?
NDTV India
इतने किस्से कहानियों के बावजूद इस विषय पर ठोस वैज्ञानिक रिसर्च कम ही की गई हैं. तो आइए हम आपको इस संबंध में हकीकत से रूबरू करवाते हैं.
मरने के बाद शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इंसान की मौत के बाद भी नाखून और बाल बढ़ते रहते हैं. किस्से कहानियों में तो अक्सर इस बात के सच होने का दावा किया जाता है. मान्यता ये भी है कि नाखून और बाल को बढ़ने के लिए खून की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए जब इंसान मर जाता है और खून की सप्लाई बंद हो जाती है तब भी बाल और नाखून बढ़ते रहते हैं. कमाल की बात है कि इतने किस्से कहानियों के बावजूद इस विषय पर ठोस वैज्ञानिक रिसर्च कम ही की गई हैं. तो आइए हम आपको इस संबंध में हकीकत से रूबरू करवाते हैं.More Related News